Ad Code

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

घर बैठेकर Online पैसे कैसे कमाएं



आज के ज़माने में हर किसी के पास Android Phone है और हर कोई Internet का इस्तेमाल कर रहा है लेकिन क्या आपको पता है की आप थोड़ा मेहनत करके Internet के माध्यम से भी पैसा कमा सकते है।


How to Earn Money Online from Home without Investment: कैसे आप Internet की माध्‍यम से पैसे कमा सकते हैं वो भी बिना किसी Investment के। वैसे तो Internet के माध्‍यम से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में, बहुत सारे लोग पहले से ही जानते हैं लेकिन अभी बहुत सारे लोग हैं जिन्हें इन सबके बारे में पता नहीं है। (Earn Money Online from Home without Investment)


यह Post हमने आज उन्हीं लोगों के लिए लिखा है जो Internet की माध्‍यम से पैसे कमाना चाहते हैं और अभी उनके पास जानकारी नहीं है की कैसे कमाए Online पैसा! इस कोरोना काल में कितने लोगो का काम बंद हो गया हैं। यदि बहुत लोग काम कर भी रहे हैं तो Salary कम मिल रही हैं। बहुत सारे लोग बेरोजगार हो चुके हैं। जनिए Financial Freedom बनने के ये 7 नियम


लेकिन दुसरी और इस Lockdown के समय भी बहुत सारे लोग घर पर बैठ कर Online पैसा कमा रहे हैं। इसके लिए एक बार सीखने कि जरूरत हैं यदि आप अच्‍छे से एक skill सीख ले तो हर महीने का 50,000 से ज्‍यादा रूपय कमा सकते हैं।


हमने जो भी तरीके इस Post में बताए हैं उन तरीकों को अपनाने में आपके पैसे खर्च नहीं होंगे! सिर्फ इन तरीको में आपकी Skill पर निर्भर करेगा कि आपके अंदर कौन सा Talent (प्रतिभा) छुपा है जिसके अनुसार आप Online पैसा कमा सकते हैं!


तो चलिए शुरू करते हैं उन  7 तरीको के बारे में जिसके मदद से आप घर बैठे Online पैसा कमा सकते हैं।


TOP 7 WAYS TO EARN MONEY ONLINE FROM HOME WITHOUT INVESTMENT

1. CAPTCHA SOLVE करके पैसे कमाएं

अगर आप internet का बहुत इस्तेमाल करते है। तो आपको Captcha Code पता होगा, जो की verification के लिए इस्तेमाल किया जाता है लेकिन क्या आपको पता है की आप इसकी मदत से भी पैसे कमा सकते है।


Earn Money Online from Home without InvestmentEarn Money Online from Home without Investment


अगर आप English में type कर सकते हो तो आप भी captcha Code के माध्‍यम से पैसे कमा सकते हैं और एक बात आपको जाननी होगी की आप जिस captcha code Website से पैसे कमाने वाले है वो वेबसाइट आपके Country में उपलब्द है या नहीं।


आपको जो Code type करने के लिए कहा जाएगा उसको 10 से 15 sec के अन्दर type करना होगा। कहने का मतलब कुछ website आपको Captcha Code फिल करने का समय limit देता हैं और कुछ वेबसाइट में time limit नहीं भी होता हैं।


आप इन website के जरिये Captcha Code solve कर पैसा कमा सकते हैं


KolotiBablo

Captcha Typers

Mega Typers

Solving Text Captcha

ये है कुछ अच्छी Website. जहां पर आप captcha solve करके पैसे कमा सकते है। इस website के मदद से आप कम से कम रोज का 10$ से अधिक पैसा कमा सकते हैं।


2. FREELANCER बन कर EARN कर सकते हैं

जैसा कि हम सभी जानते हैं Internet के जमाने में हम कहीं से भी बैठ कर के किसी के लिए भी काम कर सकते हैं! सिर्फ हमारे पास Internet Connection और एक Computer/ Laptop का होना चाहिए, इसके बाद हम अपने Talent के हिसाब से जो भी प्रोफेशन चुनते हैं उसी में हम Freelancer की तरह काम कर सकते हैं!


Make Money Online from Home without InvestmentEarn Money Online from Home without Investment


यहां पर अपको हर तरह का काम मिल जाता हैं। आपके पास जो भी Talent हैं उस Talent से servise दे कर पैसे Charge कर सकते हैं। work कोई भी हो सकता हैं आसान से लेकर कठिन तक। जैसे:- Data Entry work, web Scraping, Website Design, video editing, Photo design, Logo design, Photo editing, Email scraping, Article writing और बहुत कुछ कर सकते हैं।


यदि आप Information Technology के क्षेत्र में हैं तो आपको Website Designing, Graphics Designing, web promotion, Data entry का काम आता होगा तो आप बड़ी ही आसानी से अपने Personal Network के जरिए Clint का काम ले सकते हैं और अपने घर पर ही Part time/ full time करके पैसे कमा सकते हैं!


Freelancer के रूप में काम करने के लिए ये हैं Top Website ऑनलाइन मजूद हैं जिस पर काम कर सकते हैं


Fiverr

Freelancer

Upwork

SeoClerks

TrueLancer,.etc.

एक अच्छा Freelancer अपने Skill के अनुसार एक महीने में 30,000 से 2,00,000 रुपए तक कमा सकता है।


3. ONLINE TEACHING से पैसे कमाएं

अगर आप किसी subject का अच्छा ज्ञान रखते हैं या फिर आप किसी चीज को अच्छे से समझा सकते हैं तो ऐसी बहुत सरी sites हैं जहां पर आप किसी को कुछ सीखा कर पैसे कमा सकते हैं।


Earn Money Online from Home without InvestmentEarn Money Online from Home without Investment


इसके लिए आपको किसी एक Subject का या किसी एक Topic का Knowledge होना जरूरी हैं।


यहां से आप हर रोज़ lecture दे कर, कम से कम एक दिन के 2000 से 5000 तक कमा सकते हैं। आज के ज़माने में बहुत बड़ी बड़ी online study providing companies जैसे कि


Byju’s Tuition (class 4 to 12)

Unacademy, etc. बहुत ही बढ़िया काम कर रही हैं।

आप भी इनकी तरह काम करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। ये भी एक बोहत ही बढ़िया तरीका है ऑनलाइन पैसा कमाने का।


4. MAKE YOUTUBE CHANNEL

आज के समय में सबसे अच्‍छा तरीका हैं video बना कर पैसा कमाने का। सायद ही ऐसा बंदा होगा जो नहीं जानता होगा YouTube के बारे में।


Earn Money Online from Home without Investment


आज के समय में Video देखने का चलन लोगों में बहुत ज्यादा आ चुका है, दुनिया की सबसे प्रसिद्ध Video website YouTube के बारे में तो हम सभी जानते हैं जहां देश विदेश के बहुत सारे लोग अपना YouTube Channel चलाते हैं और महीने का बहुत सारा पैसा कमाते हैं!


YouTube दुनिया का सबसे बेहतरीन Video Sharing website है। आप किसी भी प्रकार का Video YouTube पर Upload कर सकते हैं। YouTube पर बहुत पैसे कमा सकते हैं बस आपका Video मज़ेदार और Knowledgeable होना चाहिए जिससे उस Video को ज्यादा-से-ज्यादा Views और Traffic मिले। सफलता चाहिए तो इन 8 चीजों का कर दें त्याग 


आपको जिस भी फिल्‍ड में Interest हैं उस Sector में video बना कर YouTube पर upload कर सकते हैं। आज के वक्‍त में Short Video का बहुत ही प्रचलन हो चुका हैं। आप 30sec से लेकर 1min का video बना कर upload कर सकते हैं।


आप अपने YouTube channel को Monetize करवा कर Google AdSense के जरिए पैसा कमा सकते हैं।


5. BLOGGING से पैसे कमा सकते हैं

आप Blogging करके भी Online Money Earn कर सकते हैं। Blogging के द्वारा आज कई लोग घर बैठे-बैठे महीने के लाखों रुपये कमा रहे हैं। ब्लॉग के माध्यम से आप अपने विचारों और अनुभवों को स्वतंत्र रूप से लिख सकते हैं। ब्लॉग आप किसी भी विषय पर बना सकते हैं। जिस क्षेत्र में आपको रुचि हो उससे सम्बंधित आप अपना ब्लॉग बना सकते हैं।


Earn Money Online from HomeEarn Money Online from Home without Investment


जैसे कि आप Beautician हैं तो आप अपना Blog  बनाकर लोगों के साथ अपने Beauty Tips share कर सकती हैं। यदि आप Doctor हैं तो आप Health पर अपना Blog बना कर लोगों के साथ Health Tips Share कर सकते हैं। यदि आप अच्‍छा खाना बनाने में बेहतर हैं तो  आप Cooking का Blog बना कर लोगो के साथ अच्‍छी अच्‍छी Recipe Share कर सकते हैं।


अगर आप सोच रहे हैं कि ब्लॉग से पैसे कैसे मिलते हैं तो इसका जवाब बहुत ही आसान है। Blogging से पैसे प्राप्त करना बहुत ही आसान है। सबसे पहले आपको AdSense में अपना एक Account बनाना होगा। इसके बाद आपको अपने Bank Account की जानकारियाँ AdSense को देनी होंगी।


जब AdSense के पास आपके 100 डॉलर पुरे हो जाएँगे तो AdSense ये सारा पैसा अपने आप आपके Bank Account में Transfer कर देगा, जिसके बाद आप कभी भी अपने खाते से पैसा निकाल सकते हैं।पैसा बचाने के 5 सबसे असान तरीके


आज के समय में आप घर बैठे Article post लिख कर पैसे कमा सकते हैं। इस तरीका से भी कोरोनाकाल में पैसे कामाया जा सकता हैं।


6. INSTAGRAM से पैसे कमाएं

आपके बहुत सारे ऐसे दोस्त होंगे जो कि Instagram का इस्तेमाल जरूर करते होंगे और हर रोज़ कुछ ना कुछ post भी करते होंगे! लेकिन क्या आप जानते हो के आप Instagram से भी पैसे कमाया जा सकता हैं।


Earn Money Online from Home without Investment for studentEarn Money Online from Home without Investment


यहां पर आपको एक account बनाना होगा। आप किसी भी Topic पर Instagram Account बना सकते हैं। कोशिश करें कि आप वैसे Content Instagram पर पोस्‍ट या Video Upload करें जिससे लोगो के जिवन में Value add हो। उसे कुछ सीखने को मिले या Entertainment मिलें।


आज के समय में Reel Video का कुछ ज्‍यादा ही प्रचलन हो चुका हैं, काफि लोग Reels को पसंद कर रहे हैं। ये तब से famous हुआ हैं जब से हमारे India में TikTok बंद हुआ हैं। यदि आप अभी तक शुरूआत नहीं किये हैं तो कर दें क्‍योंकि आने वाले समय में बहुत ज्‍यादा Famous होने वाला हैं।


आप हमारें Instagram page पर Visit करके Idea ले सकते हैं कि किस तरह का Photo और Reels share किया जा सकता हैं! click करें successkey4you


जैसे-जैसे Instagram पर आपका Followers बढ़ेगा वैसे वैसे आपकी Followers बढ़ेगी। उसके बाद लोग अपनी promotion के लिए आपको message करेंगे। और आप Promotion के बदले पैसे Charge कर सकते हैं। इसके जरिये बहुत सारे लोग लाखों रूपय कमा रहे हैं। ये भी एक बहुत ही बढ़िया तरीका है ऑनलाइन पैसा कमाने का.


7. AFFILIATE MARKETING से पैसा कमाएं

Affiliate Marketing भी एक पैसे कमाने का तरीका है। जिससे आप किसी के Products बेच कर पैसे कमा सकते हैं। बहुत सारी websites हैं जैसे:-


 Flip kart

  Amazon

इनके Affiliate Marketing Programmes होते है। ज्‍यादातर लोग इन दोनों website के माध्‍यम से पैसा कमा रहे हैं। कही न कही आप भी इन दोनों का नाम जानते होगें। कभी न कभी इस दोनों से Product Order करके जरूर मगाये होगें। सोचियें आपके जैसे बहुत सारे लोग हैं जो Online Product Order करते हैं।


Earn Money Online from Home without Investment in hindiEarn Money Online from Home without Investment


ये काफी आसान हैं। आपको सबसे पहले किसी भी website का Affiliate account create करना होगा और आपको उनके Products Social media के ज़रिये Share करके बेचने होते है। आपको उस Product की एक Link दी जायेगी।  अगर उस Link से कोई Product खरीद लेगा तो आपको उसके हिसाब से commission मिलेगा।


अगर आपके पास Website या Blog है तो आपको Affiliate Marketing करने में बहुत ही आसानी होगी आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग की help से Product बेच सकते है! आप उस product के बारे में जानकारी लिख के निचे उस product का लिंक ऐड कर देना है. तो इस तरह से आप Affiliate Marketing से पैसा कमा सकते है.


बहुत सारे लोग अभी लाखो रूपए सिर्फ Affiliate Marketing से कमा रहे है। अगर आप भी Affiliate Marketing से अच्छा ख़ासा पैसा कमाना सकते हैं।


आशा करता हूँ Earn Money Online from Home without Investment ये लेख आपको बहुत ही अच्‍छी लगी होगी। इस लेख से आपको कोई न कोई idea मिल ही गया होगा।


यदि अच्‍छी लगी हैं तो आप अपने परिवार वाले, दोस्‍तों और Team member के साथ Social media पर Share करें। आपका एक Share किसी का Life बदल सकता हैं। ये मौका आप अपने हाथ से ना गवाए।


यदि इसी तरह के और भी Topic पर आप Article चाहते हैं तो आप हमें Comment box में सुझाव देना ना भुलें…..धन्‍यवाद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ